नई दिल्ली, 20 जुलाई, (वीएनआई) केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार के खिलाफ संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव से ठीक पहले भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने एनडीए को झटका देते हुए वोटिंग के दौरान गैरहाजिर होने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि मोदी सरकार के खिलाफ आज संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस और वोटिंग होगी।
आज शिवसेना की संसदीय दल की बैठक में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने सांसदों को वोटिंग से गैरहाजिर रहने का निर्देश दिया है। संजय राउत ने पार्टी के इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि हम एनडीए में जरूर हैं लेकिन वोट नहीं करने का निर्णय हुआ है। संजय राउत ने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 में जनता से किए गए वादे को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अविश्वास केवल सदन में नहीं, जनता में भी होता है और हम जनता के साथ हैं। संजय राउत ने आगे मोदी सरकार पर केवल भाषणबाजी और जुमलेबाजी का भी आरोप लगाया। एक तरह से कहें तो शिवसेना ने बीच का रास्ता चुनते हुए अपनी नाराजगी भी जाहिर की है और यह भी सुनिश्चित किया है कि मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का नंबर गेम मजबूत न हो।
No comments found. Be a first comment here!