नई दिल्ली, 29 अक्टूबर, (वीएनआई) भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना ने मोदी सरकार पर 'मेक इन इंडिया' को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे एक घोटाला बताया हैं। वहीं पहले ही कांग्रेस राफेल डील को घोटाला बता चुकी है।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि 'मेक इन इंडिया' एक रोज़गार घोटाला है। उन्होंने दावा किया कि रोजगार पैदा करने और विदेशी निवेश दिखाने वाले आंकड़े इसमें शामिल नहीं हैं। उन्होंने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और अन्य नेता बार-बार जोर दे रहे थे कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, लेकिन आंकड़े तो कुछ और ही बोलते हैं। संजय राउत ने लिखा है कि यह भी कहा जा रहा है कि विदेशी निवेशक भारत में निवेश करने के लिए बहुत उत्सुक हैं। लेकिन, इन सबसे रोजगार के अवसर बनते दिखाई नहीं देते हैं। इसका मतलब है रोजगार पैदा करने को लेकर दिए गए आंकड़ों में कुछ घोटाला है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि देश के सामने बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है और यदि ये समस्या ऐसे ही बढ़ती रही तो अराजकता का कारण बन जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!