नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या विवाद पर दिए गए ऐतिहासिक फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की दायर पुनर्विचार याचिका पर कोर्ट आज सुनवाई करेगा।
गौरतलब है कि बीते नौ नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या भूमि विवाद पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट ने विवादित भूमि को हिन्दू पक्ष को देने का आदेश दिया। जहां पर राम मंदिर का निर्माण होना है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को मस्जिद के लिए पांच एकड़ अलग से जमीन देने का आदेश दिया। इसके आलाव सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़ा के जमीन पर दावे को खारिज कर दिया था। लेकिन कोर्ट ने कहा था कि निर्मोही अखाड़े को राम मंदिर के ट्रस्ट में जगह दी जाएगी। लेकिन कोर्ट के इस फैसले पर असहमति जताते हुए मुस्लिम पक्ष ने इस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की थी, जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। हालांकि मुस्लिम पक्ष में भी एक तबका ऐसा है जिसका कहना है कि इस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करनी चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!