मुंबई, 01 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में गर्माते सियासी माहौल के बीच शिवसेना ने एक विवादित बयान देते हुए मुखपत्र सामना में मांग की है कि बुर्के पर पाबंदी लगाई जाए। शिवसेना ने प्रधानमंत्री मोदी से पूरे देश में बुर्के पर पाबंदी लगाने की मांग की है।
शिवसेना का कहना है कि जिस तरह से श्रीलंका ने बुर्के पर पाबंदी लगाई है उसी राह पर चलते हुए भारत को भी बुर्के पर पाबंदी लगा देनी चाहिए। शिवसेना का कहना है कि सरकार को ना सिर्फ तीन तलाक बल्कि बुर्के पर भी पूरे देश में पाबंदी लगा देनी चाहिए। मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में पीएम मोदी से मांग की गई है कि अगर श्रीलंका रावण का देश होकर बुर्के पर पाबंदी लगा सकता है तो आखिर यह भारत में क्यों नहीं हो सकता है, जबकि भारत को राम का देश है। गौरतलब है कि श्रीलंका की सरकार ने हाल ही में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद पूरे देश में बुर्के पर पाबंदी लगा दी थी। इस 8 सिलसिलेवार बम धमाकों मे तकरीबन 250 लोगों की जान चली गई थी।
No comments found. Be a first comment here!