मुंबई, 28 जून । रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, मुकेश अंबानी ने अपना वेतन 15 करोड़ रुपये यथावत रखा है।
कंपनी की 2015-17 के लिए जारी रपट में यह बात कही गई है। लगातार नौ वर्षो से मुकेश अंबानी का वेतन पैकेज 15 करोड़ रुपये बना हुआ है।
कंपनी की वार्षिक रपट में कहा गया है, "चेयरमैन और प्रबध निदेशक का वेतन पैकेज 15 करोड़ रुपये रखा गया है, जबकि स्वीकृत वेतन 38.75 करोड़ रुपये है। इसके जरिए उन्होंने प्रबंधकीय वेतन स्तरों में लगातार उदारता का एक निजी उदाहरण पेश किया है।"
अंबानी के पैकेज में वेतन और परिलब्धियां, भत्ते, सेवानिवृत्ति लाभ, कमीशन और प्रदर्शन से संबंधित प्रोत्साहन शामिल हैं।--आईएएनएस