नई दिल्ली, 28 मार्च, (वीएनआई) बिहार की पटना साहिब सीट से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि वो अपनी सीट नहीं बदलने वाले हैं। उन्होंने साफ किया है कि कोई सिचुएशन हो वो पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस सीट पर मेरे चाहने वाले और शुभचिंतक हैं, मैं उन्हें छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा। कांग्रेस में शामिल होने को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जल्दी ही वो कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर वो अच्छी खबर देंगे। इसी बीच उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की, लेकिन कांग्रेस में उनकी एंट्री फिलहाल इस हफ्ते के लिए टल गई है। गौरतलब है पटना साहिब से इस दफा भाजपा ने रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है।
No comments found. Be a first comment here!