नई दिल्ली, 21 नवंबर (वीएनआई)| भारतीय नौसेना का दूर से नियंत्रित होने वाला विमान (आरपीए) कोच्चि के नौसेना अड्डे से उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
एक अधिकारी ने बताया कि आरपीए विलिंगडन द्वीप पर नियमित मिशन के दौरान नौसैन्य अड्डे से उत्तर से उड़ान भर रहा था तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 10.25 बजे की है। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए जांच समिति गठित की गई है।
विलिंगडन द्वीप देश का सबसे बड़ा कृत्रिम द्वीप है। जुलाई में भारतीय नौसेना का टोही यूएवी विमान इंजन की खराबी की वजह से कोच्चि से लगभग नौ मील दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
No comments found. Be a first comment here!