नई दिल्ली, 08 सितम्बर, (वीएनआई) कांग्रेस के केरल से सांसद नेता शशि थरूर ने आज इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी है कि वह देश में धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करें।
शशि थरूर ने कहा कि हिंदी पट्टी में पार्टी के संकट का समाधान बहुसंख्यक तुष्टिकरण के लिए 'कोक लाइट' की तर्ज पर 'लाइट हिंदुत्व' की पेशकश नहीं करनी चाहिए। अगर कांग्रेस पार्टी इसी राह पर चलती रही तो वह एक दिन 'जीरो' हो जाएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा और उसके सहयोगियों द्वारा हिंदू होने का दावा 'ब्रिटिश फुटबॉल के बदमाश समर्थकों' की अपनी टीम के प्रति वफादारी के जैसा ही है।
थरूर ने आगे कहा कि, कांग्रेस पार्टी के सदस्य होने के नाते मेरा मत है कि भारत में धर्मनिपेक्षता की रक्षा करने में पार्टी की एक बुनियादी भूमिका है, और इसकी अगुवाई करना उसका फर्ज है। उन्होंने कहा, जो लोग यह सुझाव दे रहे हैं कि हिंदी पट्टी में पार्टी के संकट का समाधान भाजपा की तरह 'बहुसंख्यक तुष्टीकरण' में है, तो वह बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। अगर मतदाता के पास असली चीज और उसकी नकल के बीच किसी एक को चुनने का विकल्प हो, तो वह हर बार असली को चुनेगा। थरूर ने कहा कि बीजेपी की सफलता से भयभीत होने के बजाय कांग्रेस के लिए अच्छा होगा कि वह उन सिद्धांतों के लिए खड़ी हो, जिन पर वह शुरू से विश्वास करती आई है और देश को उनका अनुसरण के लिए प्रेरित करती रही है।
No comments found. Be a first comment here!