पटना, 05 अक्टूबर, (वीएनआई) देश के अलग-अलग क्षेत्र की जिन 50 नामी-गिरामी हस्तियों ने कुछ महीने पहले मॉब लिंचिंग को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को खुला खत लिखा था, उनके खिलाफ बिहार में केस दर्ज हुआ है।
फिल्मकार श्याम बेनेगल ने केस दर्ज होने के बाद कहा कि ये पत्र महज एक अपील थी, लोगों का इरादा जो भी हो, जो प्राथमिकी स्वीकार कर रहे हैं और हम पर इन सभी तरह के आरोप लगा रहे हैं, इन बातों का कोई मतलब नहीं बनता है। ये पीएम से अपील करने वाला पत्र था, ये कोई धमकी या अन्य बात नहीं थी जो शांति बिगाड़ती या समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करती है। पत्र में कहा गया था कि मुसलमानों, दलितों और अन्य अल्पसंख्यकों को भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करना तत्काल रूकना चाहिए चाहिए, बिना असंतोष के लोकतंत्र के लोकतंत्र नहीं होता है, जय श्रीराम भड़काऊ नारा हो गया है।
श्याम बेनेगल ने आगे कहा कि इस मामले का कोई मतलब नहीं बनता क्योंकि भीड़ की हिंसा बढ़ती घटनाओं पर चिंता प्रकट करते हुए पीएम मोदी को लिखा गया खुला खत महज एक अपील थी ना कि कोई धमकी। गौरतलब है मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखने वाले रामचंद्र गुहा, मणिरत्नम, अपर्णा सेन समेत 50 लोगों के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
No comments found. Be a first comment here!