नई दिल्ली, 28 मई, (वीएनआई) केरल से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर पार्टी उन्हें लोकसभा में कांग्रेस पार्टी का नेता पद की पेशकश करती है तो वह इस दायित्व को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
लोकसभा चुनाव में तिरुवनंतपुरम से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए थरूर ने बीते सोमवार को एक इंटरव्यू में इशारों-इशारों में कहा कि अगर पेशकश की गई, तो मैं कांग्रेस का लोकसभा नेता बनने के लिए तैयार हूं। इंटरव्यू में थरूर ने इस बात को स्वीकार किया कि कांग्रेस की मुख्य चुनावी थीम 'न्याय' को मतदाताओं के समक्ष ठीक से नहीं रखा गया और इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की 'नरम हिंदुत्व' की नीति की ओलाचना भी की लेकिन उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में हुई हार के कारण अभी राहुल गांधी को अपने पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए।
गौरतलब है कि इस बार सदन के नेता का पद किसको मिलेगा इस पर मंथन चल रहा है क्योंकि लोकसभा चुनाव में मल्लिकाजुर्न खड़गे, इस बार चुनाव हार गए है, हालांकि सोनिया और राहुल गांधी दोनों लोकसभा में होंगे लेकिन सदन के नेता का पद वो संभालते हैं कि नहीं यह तय नहीं है, पिछली बार भी दोनों सदन के सदस्य थे, लेकिन नेता पद खड़गे को सौंपा गया था।
No comments found. Be a first comment here!