रायपुर, 27 दिसंबर, (वीएनआई) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष आज अलग अंदाज में नजर आये। वह ढोलक की थाप पर आदिवासी नृत्य करते नजर आए।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गले में ढोलक लिए और सिर पर पारंपरिक मुकुट लगाकर लोकभाषा में गाए जा रहे गीत पर मुस्कुराते हुए पैर थिरकाते नजर आए। एक विडियो में राहुल गांधी के साथ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी हैं और वह राहुल गाँधी को सहजता से नृत्य करते देख काफी खुश नजर आ रही हैं। मीरा कुमार इस दौरान खुद भी ताली बजाकर सबका उत्साह बढ़ाती दिख रही हैं।
राहुल गांधी ने सी दौरान कहा कि जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने मुझसे पूछा कि मैं इस नृत्य महोत्सव में आना चाहता हूं तो मैंने कहा कि पूछने की जरूरत भी नहीं है। उन्होंने कहा आदिवासियों की बात जब होती है तो मुझे उसमें शामिल होने के लिए 2 मिनट भी सोचना नहीं पड़ता है। आज देश के हालात आपके सामने हैं और मैं कहना चाहता हूं कि बिना आदिवासियों को साथ लिए हम आगे नहीं बढ़ सकते। मुझे खुशी है कि छत्तीसगढ़ की सरकार, प्रदेश की विधानसभा में आदिवासियों की बात सुनी जाती है।
No comments found. Be a first comment here!