तिरुवनन्तपुरम, 16 जनवरी, (वीएनआई) केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आरोप लगाया है कि उन्हें और अन्य स्थानीय नेताओं को बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केरल यात्रा के दौरान श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिली।
शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की लेकिन मंदिर में प्रवेश करते वक्त उन लोगों को रोक दिया गया। शशि थरूर ने कहा बाद में बताया गया कि हमारा नाम पीएमओ ने उस लिस्ट से हटा दिया है जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंदिर में प्रवेश करना था। गौरतलब है कि पीएम मोदी मंगलवार को केरल के दौरे पर थे जहां उन्होंने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इस मौके पर राज्य के राज्यपाल और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
No comments found. Be a first comment here!