नई दिल्ली, 15 अप्रैल, ( वीएनआई) लोकसभा चुनाव में नेताओं के जारी आरोप प्रत्यारोप के बीच लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी दोबारा चुनाव जीतते हैं तो वह मुझे गोली मरवा देंगे।
शरद यादव ने कहा कि हमे देश को बचाना है,आज कह रहा हूं कि अगर नरेंद्र मोदी जीत गया तो शरद यादव जेल जाएगा, या तो ये गोली मरवा देंगे, इसलिए कह रहा हूं कि ऐसी ताकतों को हराना है। गौरतलब है कि शरद यादव पहले जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, लेकिन नीतीश कुमार के साथ मतभेद के चलते उन्होंने महागठबंधन का हाथ थाम लिया। इस बार वह राष्ट्रीय जनता दल के चुनाव चिन्ह पर बिहार के मधेपुरा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं।
No comments found. Be a first comment here!