प्रधानमंत्री मोदी और कतर के प्रधानमंत्री के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता

By Shobhna Jain | Posted on 3rd Dec 2016 | देश
altimg
भारत और कतर आपसी सहयोग बढायेंगे-निवेश,वीजा सहित अन्य क्षेत्रो मे सहयोग बढाने के आज चार अहम समझौते नई दिल्ली, 3 दिसम्बर (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत दौरे पर आये कतर के प्रधानमंत्री शेख अब्दुला बिन नासेर बिन खलिफा अल थानी के बीच आज प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई, जिस दौरान दोनो पक्षो के बीच उभयपक्षीय संबंध और और बढाने की सहमति के साथ निवेश,वीजा तथा साईबर स्पेस क्षेत्र मे आपसी सहयोग बढाने के चार अहम समझौतो पर हस्ताक्षर किये गये .श्री अल थानी एक उच्च्स्तरीय शिष्टमंडल के साथ कल भारत के उभयपक्षीय यात्रा पर आए। गत दो साल में भारत और इस खाड़ी देश के बीच यह तीसरा उच्च स्तरीय दौरा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख अब्दुला बिन नासेर बिन खलिफा अल थानी ने प्रतिनिधमंडल स्तरीय वार्ता की अगुवाई की। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी ने मार्च, 2015 में भारत का दौरा किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल जून महीने में इस खाड़ी देश का दौरा किया था। भारत के कतर के साथ घनिष्ठ और मित्रवत संबंध हैं, जो आपसी लाभप्रद व्यावसायिक आदान-प्रदान और दोनों देशों के लागों के बीच व्यापक संपर्को पर आधारित हैं। खाड़ी देशों में कतर न केवल भारत का महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदार है, बल्कि एलएनजी का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता भी है। साल 2015-16 में भारत के एलएनजी के कुल आयात में कतर का 66 प्रतिशत योगदान था। कतर में भारतीय प्रवासियों की संख्या करीब 6,30,000 है। अल थानी ने कल भारत पहुंचने के तुरंत बाद भारतीय व्यापरियों की एक बैठक को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने द्विपक्षीय आर्थिक एवं व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने की मांग की। कतरी दूतावास की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, भारतीय व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए अल थानी ने जोर देकर कहा कि पिछले एक सौ साल से भारत और कतर एक ऐतिहासिक मधुर संबंध से बंधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक मुद्दा भारत और कतर के बीच उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए विविध और विभिन्न राजनीतिक व्यवस्थाओं के साथ दोनों देश निजी क्षेत्र की भूमिका को मजबूती देने और बिना किसी रोक टोक के उनके नए विचारों को आगे बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं। अल थानी ने कहा कि भारत कतर के पांच बड़े व्यापारिक भागीदारों में एक माना जाता है। दोनों देशों के बीच के व्यापार 10 अरब डॉलर के पार चले गए हैं।वी एन आई
सम्बंधित खबरें

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 28th Jun 2023
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india