नई दिल्ली, 09 अप्रैल, (वीएनआई) सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस बोर्ड के चेयरमैन और राजस्व सचिव को आज चुनाव आयोग ने बैठक के लिए बुलाया है।
चुनाव आयोग ने इन अधिकारियों के विपक्ष के उस आरोप के बाद बुलाया है जिसमें कहा गया था कि आयकर विभाग मोदी सरकार के इशारों पर छापेमारी कर रही है। इससे पहले चुनाव आयोग ने बीते रविवार को वित्त मंत्रालय को सलाह देते हुए कहा कि प्रवर्तन एंजेसी गैर भेदभावपूर्ण तरीके से काम करे। साथ ही चुनाव आयोग ने प्रवर्तन एजेंसियों से कहा है कि आप जो भी कार्रवाई करे उसकी जानकारी पोल पैनल के अधिकारियों को भी होनी चाहिए। गौरतलब है कि चुनाव आयोग की सलाह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और उनके सहयोगियों के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की हुई छापेमारी के बाद आई है।
No comments found. Be a first comment here!