नई दिल्ली, 25 सितम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 262 रन सिमटी, दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 159/1 रन बना लिए थे। पुजारा 50 और विजय 64 ने अर्धशतक लगाया।
2. पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान ने 16 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्ज़ा किया।
3. भारत के स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना इंटैक्स के नए स्पीकरों के ब्रांड एम्बेसडर बने है।
4. पैन पेसिफिक ओपन के फाइनल में भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने और चेकगणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा की जोड़ी ने चीन की चेन लियांग और झाउजुआन यांग को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से हराकर खिताब जीता।
5. रियो ओलिंपिक 2016 में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाली महिला पहलवान साक्षी मालिक ने कहा कि शादी के बारे में फैसला उनके परिवार वाले करेंगे।