नई दिल्ली, 14 नवंबर, (वीएनआई) महंगाई और मंदी की अलोचना झेल रही केंद्र की मोदी सरकार को थोक महंगाई के मोर्चे पर स राहत मिलती दिख रही है।
सरकार द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक लगातार पांचवें महीने थोक महंगाई की दर में गिरावट जारी है। थोक महंगाई को कम करने में मैन्यूफैक्चरिंग वस्तुओं की कीमतों में गिरावट का अहम योगदान रहा। सितंबर महीने के मुकाबले अक्टूबर में थोक महंगाई 0.33 फीसदी से घटकर 0.16 फीसदी पर आ गई है। जबकि एक साल पहले अक्टूबर महीने में महंगाई दर 5.54 फीसदी पर थी। इस लिहाज से 5.38 फीसदी की बड़ी गिरावट है।
गौरतलब है अक्टूबर में मैन्यूफैक्चरिंग सेगमेंट में महंगाई नहीं रही, बल्कि कीमतों में औसत 0.84 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गईं। पिछले साल इस सेगमेंट में 4.57 प्रतिशत महंगाई दर्ज की गई थी। थोक वस्तु सूचकांक में मैन्यूफैक्चरिंग सेगमेंट का सर्वाधिक 64.23 प्रतिशत योगदान होता है। यानी मैन्यूफैक्चरिंग सेगमेंट से ही यह तय होता है कि थोक महंगाई कितनी होगी।
No comments found. Be a first comment here!