नई दिल्ली, 22 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जारी दूसरी लहर का कहर राजधानी दिल्ली में अब धीमें-धीमें कम हो रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2260 नए मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 2260 मामले सामने आए हैं। जिससे दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 3.58 प्रतिशत हो गया है जो शुक्रवार को 4.76 फीसदी थी। वहीं दिल्ली में एक दिन में मरने वालों की संख्या 182 पहुंच गई है। जबकि दिल्ली में 6453 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं। जिसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 13,60,898 और मरने वालों की कुल संख्या 23,013 पर पहुंच गई है।