वियनतीन,8 सितंबर (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा बीच आज यहा चर्चित मुलाकात हुई जिस के बाद संकेत है कि श्री ओबामा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के न्यौते पर अगले वर्ष राष्ट्रपति पद से सेवानिवृत होने के बाद ताजमहल के दीदार ्करने अपनी पत्नि मिशेल के साथ भारत आ सकते है. दोनो के बीच यह मुलाकात यहां चल रहे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) के इतर हुई, श्री ओबामा की राष्त्रपति के नाते श्री मोदी से यह अंतिम मुलाकात थी.दोनो शिखर नेताओ केबीच पिछले दो वर्षों में दोनों के बीच यह आठवीं मुलाकात है. सूत्रो के अनुसार मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को भारत आने का न्यौता दिया. मोदी ने ओबामा से कहा कि अपने कार्यकाल को पूरा करने के बाद वे भारत आयें, जिसपर बराक ओबामा ने कहा कि उन्होंने और मिशेल ने अबतक ताज महल नहीं देखा है. अत: वे इसपर विचार करेंगे.
इस मुलाकात के संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे युग के दो लोकतंत्र और महत्वपूर्ण साझेदार. प्रधानमंत्री ने ईएएस के इतर पीओटीयूएस में राष्ट्रपति ओबामा से मुलाकात की.' बैठक के बाद स्वरुप ने बताया कि बैठक ‘‘गर्मजोशी से भरा और सौहार्दपूर्ण रहा.' दोनों देशों के नेता के तौर पर यह उनकी अंतिम बैठक हो सकती है क्योंकि राष्ट्रपति ओबामा का दूसरा कार्यकाल इस वर्ष नवम्बर में समाप्त हो रहा है.
दोनों के बीच पहली मुलाकात सितम्बर 2014 में व्हाईट हाउस में हुई थी जब ओबामा के निमंत्रण पर मोदी वॉशिंगटन डीसी की यात्रा पर गए थे. चीन के हांगझू में रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर मोदी और ओबामा के बीच वार्ता हुई थी जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘‘कठिन' वैश्विक अर्थव्यवस्था के बीच जीएसटी जैसे ‘‘मजबूत नीति' की प्रशंसा की थी.वी एन आई