नई दिल्ली, 30 मार्च, (वीएनआई) देशभर में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन से पैदा हुए हालातों को लेकर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर सीधी बातचीत की है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लोगों को आगाह किया है कि मौजूदा हालातों में देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा संकट मंडरा रहा है, इसीलिए वो गैर-जरूरी खर्चों से बाज आएं। यही नहीं, उन्होंने लोगों को आगाह किया है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए हर हाल में अपने घरों में ही रहें। खासकर उनका इशारा उन युवाओं को लेकर है, जो लॉकडाउन का जानबूझकर उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश में व्यावसायिक गतिविधियां थम गई हैं। उन्होंने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत गंभीर है और विशेषज्ञों के मुताबिक जीडीपी 2 फीसदी तक नीचे गिर सकता है।
No comments found. Be a first comment here!