उदयपुर, 13 मई, (वीएनआई) राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के आज शुरू हुए तीन दिवसीय चिंतन शिविर पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी-आरएसएस की नीतियां देश के लिए चुनौती।
सोनिया गांधी ने कहा कि, भाजपा-आरएसएस की नीतियों की वजह से देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसपर विचार करने के लिए ये शिविर एक बहुत अच्छा अवसर है। ये देश के मुद्दों पर चिंतन और पार्टी के सामने समस्याओं पर आत्मचिंतन दोनों ही है। उन्होंने कहा, कांग्रेस में ढांचागत सुधार की बहुत जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि, अब तक यह पूरी तरह से और दर्दनाक रूप से स्पष्ट हो गया है कि पीएम मोदी और उनके सहयोगियों का वास्तव में उनके नारे 'अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार' से क्या मतलब है? ऐसा माहौल पैदा किया गया है कि लोग लगातार डर और असुरक्षा के भाव में रहें। इसका अर्थ है कि देश को ध्रुवीकरण की स्थायी स्थिति में रखना, लोगों को लगातार भय और असुरक्षा की स्थिति में रहने के लिए मजबूर करना, अल्पसंख्यकों को शातिर तरीके से निशाना बनाना और उन पर अत्याचार करना जो हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं और हमारे देश के समान नागरिक हैं।
No comments found. Be a first comment here!