मुंबई, 02 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद सरकार गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना में जारी गतिरोध के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार सोमवार को दिल्ली जाएंगे जहां वे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार शरद पवार ने नासिक का दौरा रद्द कर दिया है और वे दिल्ली रवाना हो रहे हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार को राजनीति गरमाई रही। संजय राउत की पवार के साथ मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार दिन भर गर्म रहा। इसी बीच खबर आई कि शिवेसना प्रमुख उद्धव ठाकरे की शरद पवार से फोन पर बात हुई है, लेकिन दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई है, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई। गौरतलब है शिवसेना के फिफ्टी-फिफ्टी फॉर्मूले को बीजेपी नकार चुकी है। वहीं बीजेपी के इस कदम के बाद शिवसेना नेता संजय राउत अन्य विकल्प तलाशने की धमकी दे चुके हैं। दूसरी तरफ महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच जारी घमासान पर कांग्रेस-एनसीपी नजदीकी नजर बनाए हुए है।
No comments found. Be a first comment here!