पटना, 06 जुलाई, (वीएनआई) लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के भीतर चल रही उठापठक के बीच आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा खुद को शेर का बेटा कहने वाला मांद में क्यों बैठा है।
गौरतलब है राजद के 23वें स्थापना दिवस पर राबड़ी देवी और तेजप्रताप सहित सभी वरिष्ठ भी मौजूद थे लेकिन तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इसको लेकर कई नेताओं ने सवाल उठाए हैं। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने राजनीतिक गतिविधियों से तेजस्वी के गायब रहने पर उनको आड़े हाथों लिया।
शिवानंद तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे नहीं चलेगा, तेजस्वी को आगे आना होगा और मार भी खाना होगा, तभी सब ठीक होगा। उन्होंने कहा, तेजस्वी को लाठी खानी होगी, नीतीश सरकार में जेल जाना होगा, खुद को शेर का बेटा कहने वाला मांद में क्यों बैठा है, उसे बाहर निकलना होगा। तेजस्वी के पास 80 विधायकों की ताकत है, लालू यादव आज के दिन भी तनाव में होंगे। उन्होंने कहा कि सेक्युलरिज्म की केवल बात करने से नहीं होगा। पार्टी में विचारधाराओं का ठहराव का आ गया है, लेकिन इसमें बहाव लाने की जरूरत है। तिवारी ने पूछा मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत के मामले में हमने क्या किया, केवल खाना पूर्ति। हम पीड़ित परिवारों के लिए नहीं लड़े।
No comments found. Be a first comment here!