प्रधानमंत्री मोदी ने असम में कहा एक चायवाला आपके दर्द को नहीं समझेगा तो कौन समझेगा

By Shobhna Jain | Posted on 20th Mar 2021 | राजनीति
altimg
दिसपुर, 20 मार्च, (वीएनआई) असम में तीन चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के जारी चुनावी प्रचार के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज राज्य के डिब्रूगढ़ में पहुंचे, जहाँ उन्होंने कहा एक चायवाला आपके दर्द को नहीं समझेगा तो कौन समझेगा
 
प्रधानमंत्री मोदी ने डिब्रूगढ़ जिला के चबुआ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि एनडीए सरकार चाय बागान श्रमिकों के जीवन को और बेहतर बनाने के प्रयासों में तेजी लाएगी। एक चायवाला आपके दर्द को नहीं समझेगा तो कौन समझेगा। 
 
प्रधानमंत्री ने आगे कांग्रेस पर  निशाना साधते हुए कहा मुझे यह देखकर तकलीफ हुई कि इस देश की एक ऐसी पार्टी जो सबसे पुरानी पार्टी, जिसने इस देश पर 50-55 साल शासन किया। ऐसी कांग्रेस पार्टी आज भारत की चाय की पहचान को मिटाने वालों का खुलेआम समर्थन कर रही है। उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान सामने आए टूलकिट मामले का जिक्र करते हुए कहा, आपने एक टूलकिट की चर्चा सुनी होगी, इस टूलकिट में असम की चाय और हमारे ऋषि मुनियों द्वारा दिए गए योग को दुनिया में बदनाम करने की योजना तैयार की गई। ऐसी साजिश रचने वालों को कांग्रेस पार्टी समर्थन करे और असम में वोट मांगने की हिम्मत करे। कांग्रेस को हम माफ कर सकते हैं क्या? असम के लोगों को इन लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india