मुंबई, 18 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में सरकार बनाने की लगातार जारी कवायद के बीच शिवसेना ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि दिसंबर के पहले हफ्ते में गठबंधन की सरकार का गठन होगा।
शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार दिसंबर के पहले हफ्ते में बनेगी। इससे पहले संजय राउत ने भाजपा पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा, तुम से पहले वो जो इक शख़्स यहाँ तख़्त-नशीं था, उस को भी अपने ख़ुदा होने पे इतना ही यक़ीं था :- हबीब जालिब'।
गौरतलब है महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर तनातनी के चलते शिवसेना ने भाजपा से अपना रास्ता अलग कर लिया था। जिसके बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी। हालांकि एनसीपी-कांग्रेस की ओर से समर्थन पत्र नहीं मिलने की वजह से शिवसेना सरकार नहीं बना सकी, जिसके चलते प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लग गया।
No comments found. Be a first comment here!