नई दिल्ली, 04 मार्च, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा से जुड़ी याचिकाओं को दिल्ली हाईकोर्ट के पास भेज दिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट को आदेश दिया कि हिंसा से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई शुक्रवार से करे।
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के वकील कोलिन गोंजालवेज से कहा कि वे दिल्ली हिंसा के शांतिपूर्ण समाधान के विकल्प के लिए हाईकोर्ट के सामने कुछ नाम सुझाएं। मुख्य न्यायधीश ने कहा है कि हम जल्द से जल्द शांति चाहते हैं। इस याचिका में भाजपा नेताओं कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। इन तीनों नेताओं पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने भड़काऊ भाषण देने के आरोपी बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के मामले में सुनवाई 13 अप्रैल तक के लिए टाल दी थी।
No comments found. Be a first comment here!