नई दिल्ली 15 अप्रैल (वीएनआई) दिल्ली में आज यानि रामनवमी के दिन से दिल्ली सरकार वाहनों के लिए शुरू हो गया है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा, "ऑड-ईवन आज से शुरू होता है। चलिए सब हाथ मिलाएं और इसे सफल बनाने का संकल्प लें।
"ऑड-ईवन फॉर्मूला का उद्देश्य प्रदूषण पर लगाम लगाना है। इस फॉर्मूले के तहत, शुक्रवार (आज) को केवल विषम नबंर जैसे 1,3,5 आदि नबंरों वाली कारों को सड़कों पर चलने की इजाजत होगी यानि ऑड-ईवन का मतलब है गाड़ी की नंबरप्लेट का आख़िरी नंबर सम है या विषम । इस नियम का पालन न करने वालों पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। ऑड-ईवन फॉर्मूला 30 अप्रैल तक सुबह आठ से रात आठ बजे तक लागू रहेगा, जिसमें रविवार का दिन शामिल नहीं होगा।
िस दौर मे भी राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की गाड़ियां शामिल नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीश, लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ,राज्यसभा के उपसभापति, लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता, केंद्रशासित प्रदेशों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को छूट दी गई है।
हाईकोर्ट के न्यायाधीशों और लोकायुक्त, महिला ,विकलांगों पर भी ऑड ईवन नियम लागू नहीं होगा। इसके अलावा आपातकालीन वाहन, एम्बुलेंस, फ़ायर, अस्पताल, जेल, एन्फ़ोर्समेंट वाहनों को इससे अलग रख गया है। ्सीएनजी वाहन, हाईब्रिड ए्लेकट्रिक वाहन, टू व्हीलर्स, महिला चालक के साथ 12 वर्ष के ्तक के बच्चे साथ बैठ सकते है
गौरतलब योजना दूसरी बार 15 दिन के लिए चलाई गई है, पिछली बार एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच इसका पहला चरण लागू किया गया था.