नई दिल्ली, 18 जनवरी, (वीएनआई) सावरकर को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जारी मतभेद के बीच संजय राउत द्वारा एक बार फिर वीर सावरकर को लेकर दिए बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि वीर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने का विरोध करने वालों को अंडमान की जेलों में भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग वीर सावरकर का विरोध करते हैं चाहे वह किसी भी विचारधारा या पार्टी से हैं। उन्हें अंडमान सेलुलर जेल की सेल में सिर्फ दो दिन रहने दें, जहां सावरकर को बंधक बनाया गया था। तब उनके बलिदान और उनके योगदान का एहसास होगा।
गौरतलब है कि संजय राउत का यह बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मोदी सरकार सावरकर को भरत रत्न देती है तो उसका विरोध किया जाना चाहिए। वहीं महाराष्ट्र में अब शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सरकार है। ऐसे में कभी भाजपा की सहयोगी रही शिवसेना अब सावरकर का नाम लेने से हिचकिचाती दिखाई देती है।
No comments found. Be a first comment here!