मुंबई, 13 जून, (वीएनआई) महाराष्ट्र में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना में जारी बयानबाजी के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की।
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र आदित्य ठाकरे को राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि ठाकरे जूनियर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ें। उन्होंने आगे कहा कि ये उद्धव ठाकरे पर निर्भर करता है कि आदित्य चुनाव लड़ेगे या नहीं। लेकिन महाराष्ट्र को नए और जीवंत विचारों वाले युवा सीएम की जरूरत है। वहीं संजय राउत ने संकेत दिया है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के प्रमुख आदित्य संभावित मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!