लखनऊ, 23 अप्रैल (वीएनआई)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि जनता डरी हुई है। प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। दुष्कर्म की घटनाओं से बच्चियां सहमी हुई हैं। उन्नाव और नृशंस कठुआ कांड की गूंज राष्ट्रसंघ तक में सुनाई दी है।
अखिलेश ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री को भी अपने विदेश दौरे में इन घटनाओं पर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भारत को 'राष्ट्रीय शर्म' की स्थिति तक पहुंचा दिया है। भाजपा के लोग दोषियों को बचाने के लिए तरह-तरह के पैंतरे आजमा रहे हैं। फर्जी खबर तक छपवा रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक है।प्रदेश में चल रहे एनकाउंटर के बावत उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का यह दावा सत्य से परे है कि एनकाउंटर से प्रदेश में अपराधों में कमी आई है। सच्चाई यह है कि ज्यादातर एनकाउंटर फर्जी हुए हैं और खास समुदाय को चिह्न्ति करके गोली मारी गई है। कई जगह से खबरें आई हैं कि एनकाउंटर की धमकी देकर अपराधी से पैसे वसूलकर उसे छोड़ दिया जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर इन फर्जी एनकाउंटरों की जांच होगी और जो भी प्रशासनिक अधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!