रियो डी जेनेरियो, 6 अगस्त (वीएनआई)| रियो डी जेनेरियो में चल रहे ओलम्पिक खेलों-2016 के पहले दिन भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
जीतू स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में छठे स्थान पर रहे। उन्होंने 580-22एक्स का स्कोर हासिल किया। हालांकि स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले एक अन्य प्रतिभागी गुरप्रीत सिंह चूक गए। गुरप्रीत 570-21एक्स स्कोर के साथ 20 स्थान हासिल कर सके। चीन के वेई पैंग 590-27एक्स स्कोर के साथ शीर्ष स्थान पर रहे, जबकि दक्षिण कोरिया के जोंगोह जिन 584-24एक्स स्कोर के साथ दूसरे और स्लोवाकिया के जुराज तूजिंस्की 582-23एक्स स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। स्पर्धा के फाइनल मुकाबले भी शनिवार को ही खेले जाएंगे। कुल 46 स्पर्धियों में से आठ निशानेबाज फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे हैं।