नई दिल्ली, 02 नवम्बर, (वीएनआई) राजस्थान की राजनीती में जारी कांग्रेस की अंदरूनी सियासी उठापठक के बीच सचिन पायलट ने इशारों-इशारों में चुटकी लेते हुए कहा कि अशोक गहलोत भी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे गुलाम नबी आजाद की राह पर हैं।
सचिन पायलट ने कहा कि बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा में स्थित मानगढ़ धाम पर आए और अपने सम्बोधन में अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की। यह बड़ा दिलचस्प है। एक बार प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में कांग्रेस गुलाम नबी आजाद की खूब सराहना की थी। उसके बाद गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस ही छोड़ दी। गौरतलब है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच कड़वाहट कम नहीं हुई है। दोनों ही नेता एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!