नई दिल्ली, 12 जुलाई, (वीएनआई) राजस्थान में डगमगाती दिख रही कांग्रेस की गहलोत सरकार को लेकर राज्य में जारी सियासी घमासान के बीच उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा अल्पमत में है गहलोत सरकार।
दिल्ली में अपना डेरा जमाये हुए सचिन पायलट का कहना है कि उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात नहीं हुई है। वहीं उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस के 27 विधायक और कुछ अन्य विधायक उनके साथ हैं और बीजेपी से संपर्क हो रही है। साथ ही उनका कहना है कि गहलोत सरकार अल्पमत में आ गई है।
गौरतलब है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रहा मतभेद खुलकर सामने आया है और सचिन पायलट पूरी तरह बगावती तेवर में हैं। सोमवार सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर विधायक दल की बैठक होनी है। वहीं गहलोत पक्ष ने 100 से अधिक विधायकों के समर्थन का दावा किया है। जबकि भाजपा ने कहा कि वो सचिन पायलट के संपर्क में नहीं है। ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है।