जयपुर, 14 जुलाई, (वीएनआई) राजस्थान में जारी सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी ने सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद और उपमुख्यमंत्री के पद से हटा दिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए कहा कि, सचिन पायलट और उनके साथी विधायक बीजेपी की साजिश में भटक गए हैं। मुझे खेद है कि ये लोग 8 करोड़ राजस्थानियों द्वारा चुनी गई कांग्रेस पार्टी की सरकार को गिराने की साजिश रच रहे हैं। ये अस्वीकार्य है, इसलिए दुखी मन से कांग्रेस ने फैसला लिया है कि गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान का नया अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। सचिन पायलट को उनके पद से मुक्त किया जाता है। वहीँ कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट के साथ ही उनके समर्थक मंत्रियों को भी हटाया गया है।
सुरजेवाला ने आगे कहा कि सचिन पायलट भ्रमित होकर बीजेपी के जाल में फंस गए और कांग्रेस सरकार गिराने में लग गए। पिछले 72 घंटे से कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट और अन्य नेताओं से संपर्क करने की कोशिश की। कांग्रेस की ओर से लगातार सचिन पायलट को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने लगातार हर बात को नकारा।राजस्थान में बीजेपी ने साजिश रची और कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश की। बीजेपी ने धन बल और सत्ता बल के दुरुपयोग के जरिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रची।
No comments found. Be a first comment here!