नई दिल्ली, 09 फरवरी, (वीएनआई) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी के पति रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए।
रॉबर्ट वाड्रा आज सुबह 10.45 बजे सेंट्रल दिल्ली के जामनगर हाउस में स्थित जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। अधिकारियों ने कहा कि मामले में मामले के जांच अधिकारी को मामले के संबंध में अधिक सवालों के जवाब देने के लिए वाड्रा की आवश्यकता है इसलिए उन्हें 6 और 7 फरवरी को पूछताच के बाद आज भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा जब पहली बार प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पूछताछ के लिए पहुंचे तो उनसे लगभग साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ हुई, जबकि दूसरी बार लगभग 9 घंटे तक पूछताछ चली।
No comments found. Be a first comment here!