नई दिल्ली, 16 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों में बिहार में कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। राजद दिल्ली में 5-6 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
आरजेडी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि दिल्ली के कई हिस्सों से हमारे पास मांग आई थी की एक पूर्वांचली पार्टी को यहां के विधानसभा चुनाव में प्रवेश करना चाहिए। कांग्रेस से हमारे रिश्ते काफी पुराने हैं। हमने उनसे बात की, बातचीत सकारात्मक रही है। हम दिल्ली के चुनाव में एंट्री करेंगे। हम 10 फीसदी यानी 7 सीटों पर लड़ना चाहते हैं। अगर सहमति बनी तो 5-6 सीटों पर हम लडेंगे।
गौरतलब है आरजेडी झारखंड में एक सीट पर जीत कर जेएमएम और कांग्रेस के साथ सरकार में शामिल है। इससे पार्टी का मनोबल काफी बढ़ा है और अब दिल्ली में भी अपना वजूद तलाश रही है। वहीं बिहार की क्षेत्रीय पार्टी जेडीयू और एलजेपी के बाद अब आरजडी भी दिल्ली के मैदान में उतरना चाहती है।
No comments found. Be a first comment here!