नई दिल्ली, 14 फरवरी, (वीएनआई) वर्ष 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ दस्ते पर हुए आतंकी हमले के आज तीन वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों की इस बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस हमले में देश के 40 वीर जवान शहीद हुए थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आज के दिन 2019 में पुलवामा में शहीद हुए देश के बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान हर भारतीय को देश को मजबूत और संपन्न बनाने के लिए प्रेरित करेगा।
गौरतलब है 14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने पुलवामा में बड़े हमले को अंजाम दिया था, जिसमे देश के 40 वीर जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों के पर आत्मघाती हमला किया था, जिसमे पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का नाम सामने आया था।
No comments found. Be a first comment here!