अपने शुरूआती फैसले के उलट मेलानिया ट्रंप अब व्हाईट हाऊस मे ही रहेंगी-उन्हे अब इंतजार है यहा की खूबसूरत यादो को संजोने का

By Shobhna Jain | Posted on 13th Jun 2017 | देश
altimg
वाशिंगटन,१३ जून (वी एन आई)अमरीकी राष्ट्रपति टृंप के कार्यकाल के शुरूआती दिनो मे उनकी पत्नि मेलानिया ट्रंप ने अपने बेटे बैरन के साथ न्यूयॉर्क स्थित शाही टृंप टॉवर मे रहने का फैसला बदल कर अब मेलानिया अपने किशोर बेटे के साथ व्हाइट हाउस रहने पहुंच गई हैं. डोनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के क़रीब पांच महीने बाद मेलानिया राष्ट्रपति निवास में रहने के लिए पहुंची हैं.मेलानिया का कहना है कि वह व्हाईट हा उस की खूबसूरत यादो को संजोने का ईंतजार कर रही हूं बताया गया है कि मेलानिया के शुरूआती फैसले की वजह बैरन की स्कूली पढ़ाई थी. 11 साल के बैरन की स्कूली पढ़ाई को पूरा कराने के लिए मेलानिया न्यूयार्क में रह रही थीं. दरअसल मेलानिया ट्रंप हाल के वर्षों में ऐसी पहली फ़र्स्ट लेडी रही हैं, जो तुरंत अपने पति के साथ रहने के लिए व्हाइट हाउस नहीं पहुंच पाईं. उनसे पहले फ़र्स्ट लेडी रहीं मिशेल ओबामा तो वॉशिंगटन कुछ पहले ही पहुंच गई थीं ताकि वो अपनी बेटियों को नए स्कूल में दाख़िला दिला सकें. मेलानिया व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद प्रसन्न नज़र आ रही हैं, उन्होंने व्हाइट हाउस के लॉन की एक तस्वीर को ट्वीट भी किया है.४७ बर्षीय मेलानिया टृंप की तीसरी पत्नि है तथा मूल रूप से स्लोवेनिया की रहने वाली है फेशन मॉडल रही मेलानिया ने २००५ मे टृंप से विवाह करने के साल बाद अमरीकी नागरिकता ले ली थी टृंप के पूर्व पत्नियो से तीन बच्चे है .उनकी तीनो संतानो और दामाद ने सक्रियता से चुनाव प्रचार किया और अब भी टृंप के काम काज से जुड़े है. उनकी बेटी इवांका ट्रंप दुनिया की 'सबसे पावरफ़ुल' बेटी मानी जाती है. व्हाईट हा उस मे अक्सर वे पिता के साथ शीर्ष विदेशी मेहमानो का स्वागत करती नजर आती है और पिता की अलोचनाओ का जम कर जबाव देती है.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024
Today in History
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india