पटना, 05 जनवरी, (वीएनआई) बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों में जारी घमासान के बीच राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए जेडीयू-बीजेपी गठबंधन पर निशाना साधा है।
पूर्व मुख्यमंत्री लालू ने इशारों में नीतीश कुमार को रंग बदलने वाला बताया है। उन्होंने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'एक गिरगिटिया दूसरा खिटपिटिया...कुल जोड़ मिला के शासन घटिया। वहीं लालू ने इस ट्वीट में गिरगिटिया के जरिए नीतीश पर हमला बोलते हुए रंग बदलने वाला राजनेता करार दिया है। जबकि खिटपिटिया के जरिए बीजेपी पर वार किया गया है। इससे पहले लालू ने ट्वीट में नीतीश पर तंज कसते हुए नया नारा दिया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश।'
No comments found. Be a first comment here!