पटना, 12 नवंबर (वीएनआई)| राजद प्रमुख लालू प्रासाद यादव ने आज 'आम लोगों की बेहतरी के लिए' नोटबंदी और जीएसटी को तत्काल वापस लेने की मांग की।
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख ने मीडिया से कहा, देश और लोगों के लिए नोटबंदी एवं जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) को वापस लीजिए। दोनों फैसलों को जन-विरोधी बताते हुए लालू यादव ने कहा कि इसमें कोई लीपापोती नहीं की जा सकती क्योंकि दोनों ही फैसले जमीनी स्तर पर विफल रहे हैं। लालू ने कहा, "नोटबंदी और जीएसटी के कारण जनता को बहुत बड़ा धक्का लगा है, लोग निराश और घबराए हुए हैं।"
लालू यादव ने कहा कि वह इन दोनों मुद्दों पर पर एक मत रखने वाले देश की सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करेंगे। उन्होंने कहा, "एकजुट और सशक्त विपक्ष की आवश्यकता है क्योंकि देश में आपातकाल जैसी स्थिति है और केंद्र सरकार तानाशाह की तरह काम कर रही है। उन्होंने मोदी सरकार पर रोजगार सृजन और कीमतों पर नियंत्रण में विफल रहने का आरोप लगाया।
No comments found. Be a first comment here!