नई दिल्ली, 16 मई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिजली सेक्टर को लेकर बड़े ऐलान किये।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एविएशन, कोल और पावर सेक्टर में बड़े सुधार का ऐलान करते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेशों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा। उपभोक्ताओं को उनके अधिकार, पर्याप्त बिजली होगी, बिजली कंपनियों का नुकसान उपभोक्ता को नहीं झेलनी पड़ेगी। बिजली उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि,इससे पावर जेनरेशन कंपनियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। इनका चयन भी उसी आधार पर होगा, जिससे कि वो अच्छी सुविधाएं दे सके। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रीपेड बिजली के मीटर लगाए जाएंगे। जिससे बिजली की चोरी रुकेगी। सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 8100 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है। बिजली क्षेत्र में सब्सिडी डीबीटी के जरिए दी जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!