नई दिल्ली, 11 दिसंबर, (वीएनआई) पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम का आज आने वाले है। मतगणना केन्द्रो पर सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू है।
पांच राज्यों जिनमे में विधानसभा चुनाव हुए है राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू है। एक तरफ भाजपा जहां राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता bachaye रखने की उम्मीद कर रही है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान में कांग्रेस को अपनी वापसी का भरोसा है। वहीं एग्जिट पोल्स के अनुसार राजस्थान में कांग्रेस की जीत साफ नजर आ रही है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस में टक्कर है। तेलंगाना में एग्जिट पोल्स पूरी तरह टीआरएस के पक्ष में हैं। पांचवें राज्य यानी मिजोरम में वहां की दो प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और एमएनएफ में कड़ी टक्कर देखने को मिली है।
No comments found. Be a first comment here!