ढाका,४ मई (वी एन आई) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने दो क्लबों को बांग्लादेश क्रिकेट की छवि ख़राब करने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। कलबों में साथ ही दोषी खिलाडियों को भी सजा दी गयी है। 4 गेंदों में 92 रन लुटाने वाले सुजोन महमूद और 7 गेंदों में 69 रन लुटाने वाले तस्नीम हसन को 10 साल के लिए बैन कर दिया गया जबकि उनके क्लबों लालमाटिया क्लब और फियर फाइटर्स स्पोर्टिंग क्लब पर ढाका लीग के किसी भी डिवीज़न में खेलने पर रोक लगा दी गई है।
इसके साथ ही दोनों टीमों के कप्तान, मैनेजर और कोचों को भी 5 साल के लिए सस्पैंड कर दिया गया है।
दरअसल 13 अप्रैल को ढाका सेकंड डिवीज़न लीग के एक मैच में सुजोन महमूद ने एक्सिओम क्रिकटर्स के खिलाफ, लालमाटिया क्लब के लिए खेलते हुए केवल 4 गेंदों में ही 92 रन लुटा दिए थे। इसमें 65 वाइड जबकि 15 नो बाल थी। इसी लीग के एक अन्य मैच में ख़राब और पक्षपात पूर्ण अंपायरिंग का विरोध करते हुए तस्नीम हसन ने भी फियर फाइटर्स स्पोर्टिंग क्लब के लिए, इंद्रा रोड क्रीरा चक्र के विरुद्ध खेलते हुए केवल 1.1 ओवरों में ही 69 रन लुटा दिए थे।
बोर्ड ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की थी जिसकी जाँच में ये दोनों बातें सामने आ चुकीं हैं।
इन दोनों मैचों में अंपायरिंग कर रहे समसुर रहमान और अज़ीज़ुल बरी, पर भी मैच सही से न करा पाने के लिए 6 महीनों का प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।
विशेष समिति में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के 3 में से एक डायरेक्टर शेख सोहेल ने कहा कि कमेटी ने उस खेल में मौजूद हर सख्श का इंटरव्यू लिया था और गेंदबाज सुजोन और तस्नीम ने वही किया जो टीम मैनेजमेंट ने उनसे करने को कहा।
सोहेल ने आगे कहा कि, "उन्होंने जानबूझकर बांग्लादेश क्रिकेट की छवि ख़राब करने की कोशिश की। दांव पर कोई चैंपियनशिप नहीं थी। यह केवल हमारी छवि को दुनियाभर में धूमिल करने के लिए किया गया कृत्य था। हम पहले दिन से ही यह कहते आ रहे हैं कि हम ऐसी हरकतें बर्दास्त नहीं की जाएंगी। यह एक क्राइम ही था।"
सोहेलें के अनुसार, "पूरी जांच के बाद हमने महसूस किया कि एक गेंदबाज ऐसी हरकत बिना टीम मैनेजमेंट की इजाजत के नहीं कर सकता। इसमें कहीं कोई मैच फिक्सिंग नहीं थी और न ही उन्हें ऐसा करने के लिए कहीं से कोई पैसा ही मिला था, यह केवल बांग्लादेश को नुक्सान पहुंचाने के लिए ही किया गया था। "
गौरतलब है कि ढाका लीग टायर थ्री टूर्नामेंट के उस मैच में लालमटिया क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए एक्सियोम को 88 रन का टारगेट दिया था। 50 ओवर के इस मैच में लालमटिया टीम 14 ओवर में ही ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद एक्सियोम रन चेज करने उतरी और एक ही ओवर में जीत गई।