वाशिंगटन, 19 जनवरी (वीएनआई) अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन 21 से 27 जनवरी के दौरान लंदन, पेरिस, दावोस और वारसॉ के दौरे पर रहेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीथर नॉअर्ट ने यह जानकारी दी।
बीते गुरुवार को इस संबंध में हुए ऐलान के मुताबिक, टिलरसन ईरान, सीरिया, लीबिया, उत्तर कोरिया और यूक्रेन जैसे मुद्दों पर द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हेतु ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मार्क सेडविल से भी मुलाकात करेंगे। टिलरसन 23 जनवरी को पेरिस में फ्रांस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। वह इसके बाद दावोस (स्विट्जरलैंड) के दौरे पर जाएंगे, वह जहां 2018 वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेंगे, जो 24 से 26 जनवरी तक चलेगा। टिलरसन सबसे आखिर में 26 जनवरी को वारसॉ में होंगे, जहां वह पोलैंड के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!