बियारिट्ज, 26 अगस्त, (वीएनआई) फ्रांस के बियारिट्ज में हो रहे जी7 सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। दोनों के बीच ट्रेड समेत कश्मीर पर भी चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दो टूक बता दिया है कि कश्मीर भारत का आतंरिक मसला है। यह एक द्विपक्षीय मसला है जिसमें किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की जाएगी। मोदी ने आगे कहा भारत और पाकिस्तान सन् 1947 के पहले एक साथ थे और मुझे पूरा भरोसा है कि हम अपनी समस्याओं पर आपसी चर्चा कर उन्हें सुलझा सकते हैं। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी यहां पर यू-टर्न लेते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान मिलकर इस मसले को सुलझाएं। ट्रंप ने कहा हमनें कल रात कश्मीर के बारे में बात की। प्रधानमंत्री का मानना है कि उनका स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण है। उन्होंने पाकिस्तान से बात की है और मुझे पूरा भरोसा है कि दोनों कुछ ऐसा करेंगे जो बहुत अच्छा होगा।
No comments found. Be a first comment here!