नई दिल्ली, 13 जनवरी, (वीएनआई) भाजपा नेता राम माधव ने राहुल गांधी के दुबई दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी सिर्फ देश की बदनामी करने के लिए विदेश जाते है।
राम माधव ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री भी विदेश जाते हैं और हम भी उनके लिए कई कार्यक्रम ऑर्गनाइज करते हैं। दोनों भाषणों को देखना चाहिए। हमारे पीएम ऐसी बातें कहते हैं जो हमारे राष्ट्र का गौरव बढ़ाती हैं जबकि राहुल गांधी ऐसी बातें कहते हैं जो भारत का बुरा प्रभाव पैदा कर सकती हैं। गौरतलब है कि इसी सप्ताह राहुल गांधी अपने दो दिन के दौरे के लिए दुबई गए हुए थे। एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यूएई और भारत के लोगों को एक साथ लाने वाले मूल्य विनम्रता और सहनशीलता हैं। विभिन्न विचारों, धर्मों और समुदायों के लिए सहिष्णुता। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि घर वापस जाने पर यह साढ़े चार साल की असहिष्णुता है।
No comments found. Be a first comment here!