बगोटा, 09 अगस्त, (वीएनआई) कोलंबिया ने नए राष्ट्रपति इवान ड्यूक के पदभार संभालने से कुछ दिन पहले फिलिस्तीन को संप्रभु देश के रूप में मान्यता दी है।
विदेश मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक की गई चिट्ठी से यह जानकारी मिली है। चिट्ठी में कहा गया है मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि कोलंबिया की सरकार के नाम पर राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस ने फिलिस्तीन को मुक्त, स्वतंत्र और संप्रभु देश के रूप में मान्यता देने का फैसला किया है।' यह चिट्ठी तीन अगस्त की है। गौरतलब है सैंटोस के विदेश मंत्री मारिया एंजेला होल्गियम ने इस पत्र पर हस्ताक्षर किया है। वहीं नए विदेश मंत्री कार्लोस होल्मेस ने कहा कि वह पुराने सरकार के इस फैसले के ‘निहितार्थ’ पर अंतरराष्ट्रीय कानून और अच्छे कूटनीतिक संबंध को देखते हुए इसकी समीक्षा करेंगे। फिलिस्तीन को संप्रभु देश के रूप में कोलंबिया ने मान्यता दी
No comments found. Be a first comment here!