नई दिल्ली 2 फरवरी (वीएनआई) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ब्याज द्वारा दरों पर आज फैसला होगा. हालांकि विशषज्ञों का भी कहना है ब्याज दरों मे बदलाव के संकेत नही हैं वहीं विश्लेषकों का यह भी मानना है कि राजन मार्च या अप्रैल में 0.25 फीसदी दरें घटा सकते हैं।बजट से पहले मौद्रिक नीति की संभावित घोषणा पर निवेशकों की नज़रें बनी हुई हैं.
उल्लेखनीय है कि आरबीआई गवर्नर ने अपने बयानों में मौद्रिक समीक्षा में कोई बदलाव नहीं होने के साफ़ संकेत दिए थे। रघुराम राजन के मुताबिक वित्तीय घाटा बढ़ा कर देश की ग्रोथ को बढ़ाना महंगा पड़ सकता है।