इस्लामाबाद, 12 दिसंबर, (वीएनआई) पाकिस्तान ने अमेरिका द्वारा उसे धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने वाले देशों की सूची में रखने के के फैसले को राजनीतिक रूप से प्रेरित करार दिया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, पाकिस्तान, अमेरिका की एकतरफा और राजनीतिक रूप से प्रेरित उसकी वार्षिक धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट की पृष्ठभूमि में जारी की गई सूची को नाकारता है। उसने कहा कि इन दर्जों से पूर्वाग्रह स्पष्ट हैं और इसकी प्रामाणिकता और निष्पक्षता के साथ-साथ स्वयंभू जूरी पर भी गंभीर सवाल हैं। गौरतलब है अमेरिका ने कांग्रेस की वार्षिक रिपोर्ट के तहत पाकिस्तान, चीन, सऊदी अरब, म्यांमार, इरित्रिया, ईरान, उत्तर कोरिया, सूडान, तजाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान को धार्मिक अल्पसंख्यक नागरिकों और मानवाधिकारों की रक्षा करने में लगातार एवं क्रमबद्ध विफलताओं के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें कंट्री ऑफ पर्टिकुलर कन्सर्न का दर्जा दिया था।
No comments found. Be a first comment here!