नई दिल्ली, 20 जून, (वीएनआई) देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने के बाद आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे। जिसके बाद आज से राज्यसभा का भी सत्र शुरू हो जायेगा।
एक जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद आज सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेगे। अपने संबोधन में राष्ट्रपति सरकार की भावी योजनाओं और सरकार के एजेंडे को सामने रखेंगे। वहीं आज से शुरू हो रहे राज्यसभा सत्र की शुरुआत से पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू तमाम राज्यसभा के सांसदों से मुलाकात करेंगे। राज्यसभा का सत्र 20 जून से 26 जुलाई तक चलेगा।
बताया जा रहा है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन में 2022 तक केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नए भारत की रूपरेखा को पेश किया जाएगा। कैसे कृषि, रोजगार, सुरक्षा और विदेश नीति के मोर्च पर अगले कुछ सालों में यह सरकार काम करेगी, इसकी रूपरेखा राष्ट्रपति के संबोधन में दिख सकती है। वहीं राष्ट्रपति के अभिभाषण के आधे घंटे के बाद लोकसभा और राज्यसभा के पटल पर अभिभाषण की प्रति को रखने के बाद सदन की कार्रवाई को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। गौरतलब है लोकसभा सत्र 17 जून से शुरू हो चुका है, लोकसभा का सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। जबकि 4 जुलाई को वित्त मंत्रालय की ओर से आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा और देवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को देश का आम बजट पेश करेंगी।
No comments found. Be a first comment here!